Can food with onion and garlic be offered to Krishna during emergencies?

by Chaitanya CharanApril 19, 2021

From Purushottama Pr:

Answer Podcast

Answer Podcast Hindi

 

Transcription by: Neelam Kuldeep Mohan Mataji (Muzaffarnagar)

प्रश्न – क्या आपात परिस्थितियों में कृष्ण को प्याज और लहसुन वाले भोजन का भोग लगाया जा सकता है?

उत्तर- मनु संहिता में प्याज और लहसुन की तुलना मुर्गे और सूअर के साथ की गयी है। ये चेतना को दूषित करने वाले भोजन समझे जाते हैं। चिकित्सीय दृष्टि से इनका उपयोग कभी-कभी किया जा सकता है। परन्तु वह एक अलग ही संदर्भ है।
भोजन के रूप में कृष्ण को प्याज और लहसुन का भोग नहीं लगाया जा सकता। अपरिहार्य परिस्थिति में यदि किसी को यह भोजन खाना पड़े, तो कृष्ण का जप करके वह व्यक्ति इस तरह का भोजन ले सकता है। प्याज और लहसुन खाने में मांस खाने जितना पाप नहीं है क्योंकि इसमें पशुहत्या शामिल नहीं होती। कर्मफल की दृष्टि से इन्हें खाने से हत्या जितना पाप तो नहीं होगा, किन्तु हमारी चेतना पर गहरा असर अवश्य पड़ेगा।

सर्वोत्तम तो यही रहेगा कि इन पदार्थों को खाने से बचा जाए और यदि आपात स्थिति में प्याज-लहसुन युक्त भोजन लेना ही पड़े, तो कृष्ण का नामजप करके वह व्यक्ति स्वयं भोजन स्वीकार करे, लेकिन किसी भी परिस्थिति में इस प्रकार का भोग कृष्ण को न लगायें।

End of transcription.

About The Author
Chaitanya Charan